ग्राम पंचायत के मांगलिक भवन में सुशासन शिविर का आयोजन

तनोडिया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह का असर ग्रामीण अंचल में भी देखने को मिल रहा है जिला कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के मार्गदर्शन में 19 से 24 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत ग्राम पंचायत तनोडिया के मांगलिक भवन में सुशासन शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी पुरुषोत्तम पाटीदार अध्यक्षता राव साहब राजेंद्र सिंह जी दरबार अतिथि नरेंद्र सिंह जी बीचोट साहब पूर्व मंडी उपाध्यक्ष द्वारा लाभांवित हितग्राही वो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया ग्राम पंचायत के पंच शी सत्यनारायण बेरागी एवं शब्बीर सुभान खा तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक महेश मित्तल पटवारी संदीप जोशी संजय विश्वकर्मा संस्था प्रबंधक राजेंद्र सिंह केलवा आचार्य जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की तनोडिया सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं हितग्राही को नवाकुर कि ओर से तनोडिया सेक्टर प्रभारी दिनेश तिवारी द्वारा जानकारी दी गई पांच ग्रामीण विकास विभाग के आवेदकों का आवेदन प्राप्त हुआ तथा राजस्व विभाग के नामांतरण फोती नामांतरण भू अधिकार पुस्तिका से संबंधित 37आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनका तत्काल मौके पर निराकरण किया गया लगभग लगभग187 लाड़ली लक्ष्मी योजना मैं पात्र बालिकाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा चुका है ग्रामीण विकास विभाग के 5 आवेदन पत्र का तत्काल निराकरण किया गया शिविर का संचालन दिनेश तिवारी एवं आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह राठौड़ द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोजगार सहायक महेंद्र सिंह मुकेश राठौर लोकेंद्र सिंह स्वच्छ भारत मिशन की टीम स्वच्छता कर्मी आदि उपस्थित रहे।