सड़क की दोनों ओर पसर रहे अतिक्रमण तथा बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था

खाचरोद। नगर के अति व्यस्त मार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने,सड़कों की दोनों साइड पर पसर रहे अतिक्रमण तथा बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था व्यवस्था के कारण नगर में आये दिन वाहन दुर्घटना हो रही है। इसके बावजूद भी नगरपालिका, पुलिस प्रशासन,तथा पीडब्ल्यू विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण नगर की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। नगर मैं बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को लेकर आज भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य राधेश्याम बंबोरिया एवं भाजपा पार्षद श्रीमती गोदावरी बंबोरिया ने एसडीएम श्री पुरुषोत्तम कुमार जी को पत्र सौंपकर बताया कि खाचरोद के अति व्यस्त रेलवे स्टेशन मार्ग के प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण बसों तथा अन्य लोडिंग वाहनों की स्पीड काफी तेज गति से दौड़ते हैं।
इसके अलावा सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से सड़के संकरी हो होने से यंहा दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड से नई कृषि उपज मंडी होते हुए नए बस स्टैंड तक सड़क पर लोग अपने पुराने ट्रक और अन्य बेकार वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं। जिससे राहगीरों को भारी परेशानीया होती है जिसके कारण वहां पर भी हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। उसी प्रकार नए बस स्टैंड तथा मटर फली मंडी से रतलाम की ओर जाने वाले बसे तथा लोडिंग वाहन बाईपास से जाने के बजाय बेरोकटोक नगर के गोपाल मार्ग सुनहरीया बाग,रामद्वारा तथा उज्जैन दरवाजा चौराहा होते हुए बड़नगर तथा रतलाम की ओर जा रहे हैं। जिसके कारण प्रतिदिन गोपाल मंदिर चौराहा तथा उज्जैन दरवाजा चौराहे पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है तथा हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसी प्रकार नगर में भारी वाहनों के प्रवेश होने से चबूतरा चौराहे,अनंत नारायण मंदिर चौराहै तथा गणेश देवली चौराहे पर दिन में भी कई बार जाम की स्थिति बन रही है। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Author: Dainik Awantika