विधानसभा अध्यक्ष ने तहसील के 4 शिक्षकों का किया सम्मान किया

विधानसभा अध्यक्ष ने तहसील के 4 शिक्षकों का किया सम्मान किया
तराना। शिक्षा विद गिजुभाई शिक्षक सम्मान विधानसभा के मानसरोवर हाल में आयोजित किया गया। जिसमें अपने विद्यालय को आनंद घर बनाने वाले पांच सौ शिक्षकों को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह मेडल, स्कूल शिक्षा पत्रिका एवम दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। जिसमे में तहसील के 4 शिक्षकों का गिजुभाई पुरस्कार से गरिमामय शानदार सम्मान विधानसभा सभागृह में किया गया ।सम्मानित होने वाले शिक्षक दिनेशजी पंड्या, दशरथसिंह गोयल , स्वाति पंचोली , कविता मकवाना सहित 4 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 500 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

Author: Dainik Awantika