अफगानी माफिया के जरिए इंदौर के पब-रेस्त्रां में सप्लाई हुई ड्रग

इंदौर। युवाओं की रगों में दौड़ रहा सफेद जहर अफगानिस्तान से आ रहा था। अफगानी माफिया विभिन्न तरह का रा-मटेरियल (ड्रग) भेजता था। यह पर्दाफाश सबसे बड़ी ड्रग खेप की जांच में हुआ है। क्राइम ब्रांच को महिला तस्कर महजबीन के मोबाइल में माफिया के नंबर भी मिलें हैं। माफिया वाट्सएप पर फोटो भेजकर ड्रग भेजने के संबंध में चर्चा कर रहा था।
शहर के पब-रेस्त्रां और बड़े होटल नशे के अड्डे बन चुके है। बड़ा माफिया पैडलर्स के जरिए किसी भी इलाके में ड्रग मुहैया करवा देता है। रेल और हवाई सेवा के कारण शहर में आसानी से ड्रग की सप्लाई हो जाती है। 70 करोड़ रुपये की मिथाइलीनडाईआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) में तो अफगानिस्तानी तस्करों के लिंक मिले हैं। क्राइम ब्रांच ने शुरुआत में वेदप्रकाश व्यास, दिनेश अग्रवास, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल और मांगी वेंकटेश को खुड़ैल थाना क्षेत्र से 70 करोड़ रुपये कीमती एमडीएमए के साथ पकड़ा था।
जांच के दौरान पुलिस मुंबई पहुंची और महजबीन उर्फ आपा को गिरफ्तार किया। डी कंपनी से जुड़ी आपा इंदौर में ड्रग खरीदने और बेचने आती थी। जब उसका मोबाइल जांचा तो अफगानिस्तान के ड्रग माफिया की चैटिंग मिली जो रा मटैरियल भेजने की चर्चा कर रहा था। ड्रग अंकलेश्वर (गुजरात) के रास्ते पहुंचना थी।