इंदौर में जियो की 5जी सेवा शुरू , प्रवासी सम्मेलन को ध्यान में रख इंदौर- भोपाल में शुरू की सेवा
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने गुरुवार से इंदौर और भोपाल में 5जी सेवा शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं के लिए वेलफम आफर भी रखा है। इसके माध्यम से बगैर अतिरिक्त शुल्क दिए उपभोक्ताओं को एक गीगाबाइट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की स्पीड मिलेगी। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक जनवरी 2023 में जबलपुर और ग्वालियर को भी 5जी सेवा से जोड़ा जाएगा।
जियो प्रवक्ता के अनुसार जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखकर 5जी सेवा के लिए इंदौर और भोपाल में काम किया है। दोनों शहरों में 5जी सेवा देने वाला जियो एकमात्र सर्विस आपरेटर बन चुका है। 5जी लांच के साथ ग्राहकों को न सिर्फ बेहतर नेटवर्क मिलेगा। बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, आटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आइटी और छोटे उद्योगों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। 5जी सेवा के लिए कंपनी ने 4420 करोड़ रुपये का निवेश किया।