जिला अस्पताल में महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद मौत

ब्यावरा । राजगढ़ जिला अस्पताल में एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के कुछ घंटे बाद मौत हो गई, परिजनों ने नर्सिंग स्टॉफ पर लापरवाही के आरोप लगाए मृतक प्रसूता के परिजनों का कहना है कि महिला की जब तबियत बिगड़ने लगी तो वह दौड़ कर वार्ड में मौजूद स्टाफ को बार-बार बुलाने जा रहे थे लेकिन उनको किसी ने नहीं देखा तड़प तड़प कर आखिर महिला की मौत हो गई, महिला की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में शोर शराबा किया तब पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल स्टॉफ पहुंचा। थाना प्रभारी को महिला के परिजनों ने बताया कि किस तरह से पूरे केस में लापरवाही बरती गई।
थाना प्रभारी को परिजनों ने कहा कि उनसे डिलीवरी करने के 3000 रुपए लिए गए। सिविल सर्जन का कहना है डिलीवरी के पहले महिला के परिजनों को बताया गया था कि डिलीवरी आॅपरेशन के द्वारा होना है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पैसे लेकर अगर डिलीवरी की है तो इसकी जांच की जाएगी, सिविल सर्जन द्वारा दिए गए बयान पर एक सवाल यहां भी खड़ा होता है कि जब डिलीवरी आॅपरेशन से होनी थी तो नॉर्मल क्यों की गई और फिर नॉर्मल डिलीवरी हो भी कैसे गई।