तीर्थ यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
सारंगपुर। प्रतिवषार्नुसार मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं राज्य शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक समरसता के अंतर्गत निर्धन, असहाय, विधवा माता एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विभिन्ना धार्मिक स्थलों पर निशुल्क यात्राएं ले जा चुके हैं। इसी के तहत गुरुवार को निश्शुल्क बस द्वारा सलकनपुर माताजी, चिंतामन गणेश मंदिर एवं पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर के कुबेरेश्वर धाम की धार्मिक यात्रा यात्रा प्रभारी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ धर्मेंद्र वर्मा सचिव राज्य शिक्षक संघ अनिल पांडे के नेतृत्व मे अंबे माता मंदिर में सभी यात्रियों को एकत्रित कर वरिष्ठ समाजसेवियो संगठन से जुडे पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का बिजासन माता का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। यात्रा संयोजक राधेश्याम शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र पटवा, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, लोक निर्माण सभापति गोपाल पाल, महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय, अतुल सक्सेना, तहसीलदार आकाश शर्मा, पार्षद राकेश पुष्पद, बाबुलाल अहिरवार, कुलदीप राठोर, ओमप्रकाश सोलंकी, दीपक सोलंकी, भूपेन्द्र जोशी, जितेन्द्र सोलंकी सहित अन्य अतिथियों ने मा अंबे की पूजा अर्चना कर अंबे माता मंदिर से ढोल धमाके के साथ यात्रा प्रारंभ की। जो टेंशन चौराहा, जोशी दवाखाना, भेरु दरवाजा रोड, महाराणा प्रताप चोराहा, नया बस स्टेण्ड, एबी रोड होते हुए ब्लाक कालोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से सभी ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यात्रा का महादेव मित्र मंडल सार्वजनिक हिंदू उत्सव समिति सहित अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दोरान मोहन ईशान, गणेश शर्मा, मुलचंद वर्मा, विजय सोनी, दिनेश राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।