दादा गुरुदेव का जन्म व निर्वाण दिवस गुरु सप्तमी पर्व के रुप में मनाया
महिदपुर। गुरुवार को दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी म.सा. का जन्म व निर्वाण दिवस गुरु सप्तमी महापर्व के रुप में गुरु मंदिर में त्रिस्तुतिक श्री संघ के तत्वावधान में उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रात:काल से गुरु मंदिर में पूजन दर्शन वंदन के लिये भक्तों का तांता लगा रहा। प्रात: स्नात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। आदिनाथ स्नात्र मण्डल द्वारा संगीतमय स्नात्रपूजन पढ़ाई गई। माणकलाल छाजेड़ परिवार द्वारा जैन धर्मशाला में 16वां सहभोज का आयोजन किया गया। गुरुप्रतिमा के समक्ष धूप दीप प्रज्जवलन सकल जैन समाजजनों की उपस्थिति में समाज प्रमुखों ने किया। छाजेड़ परिवार द्वारा 91 वर्षीतप आराधकों का बियासने का लाभ लिया । श्री संघ द्वारा माणकलाल छाजेड़ का बहुमान किया गया। दोपहर में दादा गुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजा श्री राजेन्द्रसूरी महिला मण्डल व बहु मण्डल ने धुलचंद बांठिया परिवार की ओर से पढ़ाई गई। विजयकुमार सरदारमल मोदी परिवार की ओर से स्वर्ण बरक से गुरुदेव की अंगरचना की गई। गुरु मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई। गादिया परिवार द्वारा 12 माह के अखण्डदीप प्रज्जवलन का लाभ लिया गया। रात्री में प्रभुजी की मंगल दिवो, गुरुदेव व ज्ञान की आरती उतारी गई। आरती पश्चात शांतिलाल सोनी, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, लाल कुंजबिहारी सोनगरा की ओर से प्रभावना वितरित की गई। यतिन्द्र जयंत ज्ञान पीठ व पाठशाला के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
चांदी की थाली व आरती भेंट – श्रीमती संगीता विजय कुमार मोदी की वर्षीतप तपस्या निमित्त गुरु मंदिर में चांदी की आरती भेंट की गई तथा मोंतीलाल बाकलीवाल परिवार की ओर से चांदी की थाली भेंट की गई। उक्त जानकारी संघ के नरेन्द्र धाड़ीवाल ने दी।
फोटो – 30 महिदपुर 01