मंदिर से दिनदहाड़े भगवान राम-लक्ष्मण, जानकी के 400 ग्राम वजनी तीन मुकुट 35 वर्ष पुराने थे
देवास। अब तक सूने मकानों को अज्ञात चोर अपना निशाना बना रहे थे, अब अज्ञात चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में ग्राम अमोना में अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े भगवान के मंदिर में प्रवेश कर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी के चांदी का मुकुट चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गया। मंदिर के पुजारी को चोरी की खबर तब लगी जब वह मंदिर के पट खोलने के लिए पहुंचे तो भगवान के मुकुट गायब थे। मंदिर के आसपास के रहवासियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में एक व्यक्ति बाइक से आया और मंदिर में दर्शन करने की नियत से आया था। कुछ देर के बाद वह यहां से चला गया। चोरी की सूचना मंदिर के पंडित ने औद्योगिक थाने को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने फरियादी पंडित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम अमोना में स्थित श्री राम मंदिर में दोपहर करीब 2 से 3 बजे के दरमियान अज्ञात चोर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी के 400 ग्राम से अधिक वजनी चांदी के मुकुट चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना होने के करीब एक घंटे के बाद इसकी जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया गया कि मंदिर के पंडित सतीश शर्मा की माताजी श्रीमती कृपा शर्मा मंदिर के पट खोलने आई तो भगवान के सिर से मुकुट गायब थे। जहां पर वारदात हुई है वहां पर आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है ऐसे में आरोपी के बारे में सुराग लगाना पुलिस के लिए मुश्किल भरा लग रहा है। औद्योगिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, इसके बाद रात में मंदिर के पंडित सतीश पिता रमेशचंद्र शर्मा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।