नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा कभी निष्फल नहीं होती- शर्मा
जगोटी। मानव जीवन में नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा कभी निष्फल नहीं होती, अच्छे कार्य करने वाले को परमात्मा कभी निराश नहीं करते। प्रकृति का एक अटल नियम है जो भी तुम दूसरे को देते हो, चाहें वह प्रेम, नफरत हो या अन्य कोई चीज प्रकृति उसे वापस किसी न किसी रूप में वापस लौटा देती है, इसलिए प्रयास इस बात के लिए हों कि हमारे आचार, विचार व व्यवहार से किसी का नुकसान नहीं हो। उक्त उद्गार वरिष्ठ शिक्षाविद् व पर्यावरण मित्र बालकृष्ण शर्मा ने बारह पत्थर जगोटी पर जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. चैनसिंह चौधरी ने करते हुए कहा कि समाज में अच्छे लोगों का सानिध्य प्राप्त करना सौभाग्य की बात है, उनसे अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। शर्मा का शाल, श्रीफल व पुष्पहारों से सम्मान आत्माराम पंडित, रणछोड़ सिंह महूडी, राधेश्याम डाबी, ओम आंजना, राधेश्याम शर्मा, डॉ. अशोक पांचाल, धनसिंह पटेल, मनोहर पांचाल, रणछोड़ पटेल, रामसिंह चौधरी, सहित गणमान्य जनों ने किया। संचालन जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव महेश पांचाल व आभार जगदीश वर्मा ने व्यक्त किया।