दहशत फैलाने के लिये इंस्टा पर पोस्ट करता था वीडियो

उज्जैन। चाकू लहराकर लोगों को धमका रहे बदमाश की खबर मिलते ही पुलिस पकडने पहुंची तो बदमाश भागने लगा। उसे पीछा कर पकड़ा गया और 6 इंच का चाकू जब्त किया गया। बदमाश इंस्टाग्राम पर दशहतभरे वीडियो पोस्ट करता था और खुद को बादशाह बताता था।
पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि मल्टी तिराहा मक्सीरोड पर एक बदमाश द्वारा चाकू लहराकर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा था। खबर मिलने एएसआई श्रवण भदौरिया, आरक्षक दिनेश मीणा को धरपकड़ के लिये रवाना किया गया। पुलिस को देख बदमाश भागने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ा गया और चाकू जब्त कर थाने लाया गया। पूछताछ में बदमाश का नाम संदीप उर्फ बादशाह पिता शिवनारायण देवड़ा जाति नायक 23 वर्ष निवासी पंवासा मल्टी के पास कांकड़ का रहने वाला सामने आया। अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर मारपीट और छेड़छाड़ का प्रकरण पूर्व में दर्ज होना सामने आया। तस्दीक करने पर सामने आया कि बदमाश सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दहशतगर्दी भरे वीडियो पोस्ट करता है और पंचर की दुकान संचालित करता है। मामले में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।