संविदा कर्मचारियों ने खेड़ापति सरकार को सौंपा ज्ञापन
देवास। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के 52 जिलो में दो सूत्रीय मांग समस्त एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमितीकरण व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को एमएलपीएच कैडर के अंतर्गत नियमितीकरण एवं निष्काषित साथियों की बहाली के निराकरण हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 19वें दिन भी जारी रही। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर मल्हार स्मृति मंदिर न्याय यात्रा के दौरान श्री खेड़ापति सरकार को शिवराज सरकार को सद्बुद्धि प्रदान हेतु ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात न्याय यात्रा तहसील चौराहा से मीरा बावड़ी होते हुए शनि मंदिर, सांई मंदिर, जिला चिकित्सालय होते हुए पुन: सयाजी द्वार पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संविदा स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं एवं सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के हड़ताल में होने से कई वार्ड एवं ग्रामीण क्षैत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। आम निर्धन जनता जो अपने इलाज के लिए शासकीय अस्पतालों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर है। सीएचओ, नर्सिग आॅफिसर, पोषण प्रशिक्षक, टीबी यूनिट, डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, लेब टेक्निशियन, बीपीएम, बीसीएम, बीएएम, फार्मासिस्ट, एवं आयुष मेडिकल आॅफिसर के कारण कई स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रभावित रही हैं। हड़ताल के कारण आम जनता को असुविधा हो रही है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है।