मोबाइल पर बात करते सुना तो पता चला मुस्लिम है जावेद
उज्जैन। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद घर छोड़कर गई युवती अहमदाबाद में युवक के साथ रही। कुछ दिन बाद मोबाइल पर बात करते युवक को सुना तो पता चला कि जावेद गुर्जर नहीं मुस्लिम है। छात्रा ने उज्जैन लौटकर मामले में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है।
नीलगंगा थाने पर गुरूवार को पहुची युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 12 वीं में पढ़ती है। 2021 में इंस्टाग्राम पर जावेद गुर्जर से दोस्ती हुई थी। बातचीत में उसने बताया कि लखनऊ का रहने वाला है और अहमदाबाद में प्रायवेट नौकरी करता है। मई 2022 में पढ़ाई को लेकर झगड़ा होने पर मैने जावेद को बताया तो वह मुझे लेने उज्जैन आया। जावेद के साथ ट्रेन से अहमदाबाद चली गई। जहां भरूच में जावेद काम करता था और किराए से रहता था। वहां पति-पत्नी के रूप में रहे। कुछ दिन बात पता चला कि परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। वह घर लौट आई। कुछ दिनों बाद घर वालों ने शादी के लिये लड़का देखना शुरू किया। 24 दिसम्बर 2022 को लड़के वाले आने वाले थे। मैं जावेद से शादी करना चाहती थी उसे बताया तो वह लेने उज्जैन आया, शाम को दोनों ट्रेन से ग्राम रखौली वापी में पति-पत्नी के रुप में रहने लगे। एक दिन जावेद को फोन पर बात करते सुना, तो उसके शब्दों से पता चला कि हिन्दू नहीं मुस्लिम है। मैंने जावेद को घर जाने का झांसा दिया और ट्रेन से उज्जैन आ गई। जहां परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। मम्मी-पापा के दोस्त पिंटू कौशल और राकेश कटारिया के साथ थाने चलकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। मामले में टीआई तरूण कुरील ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर जावेद के खिलाफ धारा 376 (2) एन में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जावेद की गिरफ्तारी के लिये एक टीम अहमदाबाद भेजी जाएगी।