बजरंगियों ने पकड़ी गोवंश से भरी गाड़ी
पुलिस ने छोड़ दी तो आगे जाकर फिर पकड़ी, 3 गोवंश की मृत्यु होने पर थाना डोंगरगांव व मानपुर का घेराव
इंदौर। बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि डोंगरगाँव से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की भरी गाड़ी पकड़ी, जिसने 3 गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी
पहले थाना डोंगरगांव के पुलिस कर्मियों को बजरंगियों ने यह गाड़ी पकडकर दी थीं। लेकिन पुलिस कर्मियों ने आरोपी को गाड़ी सहित छोड़ दिया था। बजरंगियों ने वह गो वंश से भरी गाड़ी को आगे फिर रोका ओर गाड़ी में देखा कि वही गोवंश जो उस समय जीवत थे बाद में उनकी दम घुटने से 3 गोवंश की मौत हो गई। खबर जैसे ही बजरंग दल को लगी तो वहाँ तुरन्त इंदौर विभाग संगठन मंत्री अभिषेख उदेनिया, महू जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, शुभम ठाकुर, पप्पू कोचले, राम डांगी के साथ सेकड़ों बजरंगी थाना पहुंचे। मानपुर और डोंगरगांव पुलिस चौकी का घेराव कर तत्काल दो पुलिसकर्मी जो गो वंश के नाम पर पैसे खाते थे, उनको तुरंत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करवाया।
वहीं विभाग संगठन मंत्री अभिषेख उदेनिया ने थाना प्रभारी को खुल्ली चेतावनी दी कि अगर अगली बार कोई गो तस्कर पकड़ाया या कोई पुलिस कर्मी ऐसे मामले में लिप्त पाया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना।