उज्जैन से आ रहे हैं तो इंदौर में बाणगंगा व मरीमाता से एयरपोर्ट की ओर जा सकते हैं…
सुपर कारिडोर की एक लेन बंद, खंडवा रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित, सांवेर से ट्रक शिप्रा बाईपास की ओर जाएंगे
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान इंदौर में वीआईपी और अतिथियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसलिए शनिवार से कई जगह पर ट्रैफिक डायवर्शन कर दिया गया है। सुपर कारिडाेर के हिस्से को बंद कर दिया गया है। वहीं, खंडवा रोड से भी भारी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया है। सुपर कारिडोर से एमआर-10 होते हुए बायपास तक जाने वाले मार्ग पर भी माल वाहनों का प्रवेश रोका गया है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान भी यहीं व्यवस्था रहेगी।
ऐसा है ट्रैफिक ड्रायवर्शन
सुपर कोरिडोर से आरएम-10 की तरफ का लेफ्ट रोड़ सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर से मरीमाता चौराहा से होते हुए आ सकेंगे। उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता से लवकुश चौराहा होते हुए आ-जा सकेंगे।
सुपर कोरिडोर से एमआर-10 की तरफ 5 से 12 जनवरी तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सांवेर से भारी माल वाहन शिप्रा से बायपास होते हुए शहर में आ-जा सकेंगे।
सांवेर से आने वाले चार पहिया-दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब इन वाहनों को सीधे बाणगंगा और एयरपोर्ट की ओर जाना होगा।
राजवाड़ा, खजराना और 56 दुकान क्षेत्र नो व्हीकल जोन बना दिए गए हैं। सामान्य वाहनों का राजवाड़ा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सवारी बसों का रेडिसन चौराहे की ओर आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सवारी बसें पीपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से शहर में आ जा रही हैं।