इंदौर से अब वापस चलने लगेंगी हर तरफ की ट्रेन, सातों दिन लगेंगे फेरे
इन्दौर। शहर से जल्दी ही अब वह सारी ट्रेन शुरू हो जाएंगी जो कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी। कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं जिनके फेरे कम कर दिए थे। वे भी अब सातों दिन चलेंगी। इंदौर से इसी माह 6 जोड़ी ट्रेनें और चलने लगेंगी। इससे इंदौर से कई शहरों का सीधा संपर्क शुरू हो जाएगा जो कोरोना काल में टूट गया था। इसके पहले 3 जोड़ी ट्रेन और शुरू की जा रही हैं, यानि कुल 9 जोड़ी ट्रेन इसी माह रेलवे शुरू कर रहा है। इस तरह अब इंदौर से 1 जुलाई तक 19 जोड़ी ट्रेन शुरू हो जाएंगी।
रेलवे ने इस माह से मालवा एक्सप्रेस, अवन्तिका एक्सप्रेस और उदयपुर एक्सप्रेस को अब तीन दिन की बजाय सातों दिन चलाना तय किया है। ये ट्रेन क्रमश: 1 जुलाई, 27 जून और 28 जून से शुरू की जाना है। फिलहाल इन ट्रेनों को यात्री नहीं मिलने के कारण सप्ताह में तीन दिन ही चलाया जा रहा था। अब ये सातों दिन चलेंगी। इसके साथ ही 6 जोड़ी ट्रेन भी शुरू की जा रही है। इसमें इंदौर से उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को 5 जुलाई से तो उधमपुर से 7 जुलाई से शुरू होगी। महू से इंदौर होकर यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन को भी 27 जून से शुरू किया जा रहा है। यशवंतपुर से यह ट्रेन 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। 1 जुलाई से इंदौर से रेलवे इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी शुरू करने जा रहा है। चंडीगढ़ से 2 जुलाई से यह ट्रेन शुरू होगी। वहीं सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को भी अनलॉक किया जा रहा है। यह ट्रेन इंदौर से 29 जून से चलेगी, वहीं वापसी में यह ट्रेन 1 जुलाई से अमृतसर से चलेगी। इंदौर कोचूवेली एक्सप्रेस को भी 29 जून से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को इंदौर से चलती है तो शुक्रवार को कोचूवेली से आती है। साप्ताहिक इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला को 27 जून से तो दिल्ली से 28 जून से शुरू किया जाएगा।