इंदौर के शराब तस्कर धार जिले में बड़े पैमाने पर भेज रहे अवैध देसी शराब
ब्रह्मास्त्र इंदौर। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर एसीई विक्रम दीप सागर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने पीथमपुर तहसील क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब करीब 90 बल्क लीटर विभिन्न स्थानों पर मिली। किराने की दुकान पर करीब 80 बल्क लीटर शराब मिली। देसी शराब, विदेशी शराब, विदेशी बियर एवं हाथ भट्टी शराब भी मिली। कार्रवाई में 34 ( 1) का एक प्रकरण बनाया गया एवं 34 (2) के 2 प्रकरण बनाए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर में विभिन्न अवैध स्थानों बिक रही देसी शराब की बोतल पर इंदौर जिला में बिकने की अनुमति के स्टीकर लगे हैं, परंतु भारी पैमाने पर यह शराब धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र में बिक रही है। धार जिले का पीथमपुर क्षेत्र इंदौर जिले से लगा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के तस्कर बड़े पैमाने पर देसी विदेशी शराब की खेप धार जिले में तस्करी करके बेटमा रोड पीथमपुर रोड एवं मानपुर रोड से धार जिले में भेज रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर एसीई विक्रम दीप सांगर ने संपूर्ण धार जिले के मुख्य मार्गो एवं चौराहों पर चेकिंग नाका स्थापित कर दिए हैं एवं दो पहिया चार पहिया वाहन एवं ट्रकों को चेक किया जा रहा है। पीथमपुर में छापामार कार्रवाई में एवं नाका चेकिंग में एडीईओ राधेश्याम राय, एडीईओ राजेश जैन, सब इंस्पेक्टर प्रज्ञा मालवीय, सब इंस्पेक्टर मुनींद्र, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा एवं धार आबकारी विभाग का दल शामिल है।