ग्वालियर में बदमाशों ने दो एटीएम काटे, कार से वारदात
ग्वालियर। यहां अलग-अलग जगह एटीएम कटर गिरोह ने दो एटीएम मशीनें काट दीं। आज सुबह 3 से 4 बजे के बीच बदमाशों ने कार से वारदातें की। मुरार के एमएच चौराहा और बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम के एटीएम को बनाया निशाना है। दोनों एटीएम एसबीआई के हैं। पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि एटीएम से कितने रुपए गैंग ने उड़ा लिए हैं। इसके साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।
उप्र जा रही बस को गुना में ट्रक ने टक्कर मारी, 2 की मौत
गुना। गुजरात के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रही बस गुना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार तड़के 4 बजे हुआ। गुना जिले के चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बीनागंज से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर बस का टायर पंचर हो गया था। स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इतने में ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के पीछे की तरफ बैठे 12 यात्री घायल हो गया। कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बीनागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बस में बैठे अधिकतार लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं। ज्यादातर लोग उप्र के रहने वाले हैं।