चाकू लहराकर लोगों को धमका रही थी लेडी डॉन
उज्जैन। चाकू लहराकर लोगों को धमका रही थी, पुलिस को देख भागी लेकिन हिरासत में आते ही निकल गई हैकड़ी। उक्त मामला पंवासा मल्टी का होना सामने आया है। पुलिस ने लेडी डॉन बन रही युवती पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पंवासा मल्टी सी ब्लॉक के बाहर एक युवती धारदार तड़तड़ी वाला चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका कर दहशत फैला रही थी। खबर मिलने पर एएसआई सावित्री कटारा, आरक्षक दीपशिखा, विरेन्द्र जाट, और जितेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो युवती ने भागने का प्रयास किया, जिसे महिला आरक्षक ने दौड़कर पकड़ लिया। उसके पास से चाकू जब्त कर थाने लाया गया। जहां सामने आया कि डेढ़ साल पहले माधवनगर थाना क्षेत्र में युवती के साथ कुछ युवकों ने चाकूबाजी की थी, जिसमें वह घायल हुई थी। थाना प्रभारी के अनुसार युवती को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीं उसकी गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है। युवती के खिलाफ शिकायत मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जा सकता है।