अब अफ्रीकी पहनेंगे इंदौर, उज्जैन, महेश्वर सहित प्रदेश के बुनकरों के कपड़े

सुपर मार्केट चेन चॉपीज की 30 कंपनियां ,120 स्टोर हैं सुपर मार्केट में

इंदौर। साउथ अफ्रीका की बड़ी सुपरमार्केट चेन चॉपीज के संस्थापक, भारतीय मूल के रामचंद्रन ओट्टापथु 4 माह में इंदौर, उज्जैन, महेश्वर सहित मध्यप्रदेश के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को अफ्रीका के 4 देशों में मौजूद अपने सुपर मार्केट के 120 स्टोर पर प्रदर्शित करेंगे। इसके पीछे उनका उद्देश्य है इन कलाओं को जीवित रखने वाले लोगों को प्रोत्साहन देना और उनके काम को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध करना।
ओट्टापथु ने कहा ये उनका पहला करार है जो शुद्ध रूप से व्यावसायिक नहीं है। सालों से अफ्रीका में इस तरह के कई कार्यक्रम और उपक्रम चला रहे 30 कंपनियों के मालिक ओट्टापथु 31 साल से बोत्स्वाना में रह रहे हैं। मृगनयनी के साथ इस योजना पर काम 6 महीने से चल रहा है।
मूलतः केरल के रहने वाले रामचंद्रन बताते हैं सीए की पढ़ाई पूरी होते ही वे बोत्स्वाना चले गए। उनका सुझाव है कि भारत को दक्षिणी अफ्रीका के 14 देशों के समूह सदर्न अफ्रीकन डेवलपमेंट कम्युनिटी के साथ मिलकर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का करार करना चाहिए। इन देशों में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जिन्हें इससे फायदा होगा।

Author: Dainik Awantika