तंगी के बीच पाकिस्तानी शादी में नोटों की बारिश
एक्टर समी खान ने जताई नाराजगी, बोले- ये वही देश है जहां गरीब आटे के लिए मर रहे
ब्रह्मास्त्र इस्लामाबाद
पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक संकट मंडरा रहा है। आम जनता जरूरत की चीजें भी खरीदने के लिए संघर्ष कर रही है। आलम यह है कि लोगों के पास सब्जी-भाजी के लिए भी पैसे कम पड़ रहे हैं। तंगी के इस वक्त में पड़ोसी मुल्क का एक वीडियो सामने आया है, जहां शादी के मौके पर नोटों की बारिश हो रही है। सोशल मीडिया पर चर्चित इस वीडियो पर पाकिस्तानी एक्टर समी खान के अपनी नाराजगी जाहिर की है। वीडियो शेयर करते हुए समी खान ने लिखा- ये वही मुल्क है जहां एक गरीब अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर जाता है। वहशी की इंतहा देखिए। बता दें कि समी पाकिस्तानी सिनेमा इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। वो कई ड्राम शोज बतौर लीड नजर आ चुके हैं। यू तो उनका नाम मनसूर असलम खान नियाजी है, लेकिन सिनेमा में उन्हें समी के नाम से जाना जाता है।
शादी में हुई पैसों की बारिश
ये वीडियो पाकिस्तान की एक लैविश वेडिंग का है, जो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन शहर में हुई थी। शेयर किए गए वीडियो में छत के ऊपर से पैसों की बारिश हो रही है, वहीं घर के बाहर खड़ी जनता मछली पकड़ने वाले जाले से पैसे बटोर कर रही है। नोटो की बारिश का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।