लूटपाट की फिराक में छुपकर बैठे थे बदमाश
उज्जैन। रिंग रोड पुलिया के पास कुछ बदमाश छुप कर बैठे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो 2 मौके से भाग निकले। 5 को हिरासत में लिया गया है। जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। बदमाशों का मकसद लूटपाट और डकैती डालने का था।
जीवाजीगंज थाना पुलिस को बीती रात सर्कल भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि ऋणमुक्तेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के पास कुछ बदमाश बैठे है, जिनके पास हथियार दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। इस बीच पुलिस को देख दो बदमाश भाग निकले। 5 को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से तीन चाकू, टॉमी और सरिया बरामद हुआ। बदमाशों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां सामने आया कि बदमाश लूटपाट और पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में थे। पूछताछ में बदमाशों के नाम अभिषेक मारू, हर्ष मारू निवासी रविदास धर्मशाला भैरूनाला, आनंद राजोरिया अदलपुरा, मयंक वर्मा अवंतीपुरा और मोहित सोनी निवासी नयापुरा होना सामने आए। पुलिस को देख भागे बदमाश रोहित गोसर और अमित सोनी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों फरार बदमाशों की तलाश कर रही है, वहीं हिरासत में आए बदमाशों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया है।