चौथे दिन पांच युवकों के पास मिली 81 ग्राम स्मैक
उज्जैन। शहर में मादक पदार्थ (स्मैक) बेचने वालों की कड़ी चार दिनों से जुड़ती दिखाई दे रही है। रविवार को महाकाल और चिमनगंज पुलिस की हिरासत में पांच युवक आए है। जिनके पास से 3.90 लाख का स्मैक बरामद की गई है। 12 जनवरी को चिमनगंज, नीलगंगा और जीवाजीगंज पुलिस ने 8.46 लाख की स्मैक के पास साथ पांच लोगों को पकड़ा था। जिसमें एक किशोरी और महिला भी शामिल थी।
चिमनगंज थाना पुलिस ने पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे एमआर-5 मार्ग से विजय पिता रमेश अहिरवार निवासी बड़ोद शाजापुर, लक्की पिता महेश राठौर ढांचा भवन और गोपाल पिता मेघनाथ पांडे कृष्ण विहार कालोनी दारु गोदाम के पास को हिरासत में लिया। तीनों के पास से 36 ग्राम स्मैक की पुडि?ा बरामद की गई। जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपये होना सामने आई है। महाकाल थाना पुलिस ने नृसिंह घाट शुलभ काम्पलेक्स से एक्टिवा पर सवार बाड़ी मोहल्ला के रहने वाले जावेद और शाहरुख को हिरासत में लिया है। दोनों के पास से 45 ग्राम स्मैक मिलना सामने आया है। जिसकी कीमत 2.30 लाख रुपये बताई गई है। दोनों मामलों में गिरफ्तार पांचों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से महाकाल पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया, वहीं चिमनगंज पुलिस ने विजय अहिरवार को रिमांड पर लेते हुए लक्की और गोपाल को जेल भेजा है।