दिनदहाड़े 11वीं की छात्रा को अगवा करने की कोशिश
उज्जैन। हॉस्टल में रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रही छात्रा ने गुरुवार दोपहर परिजनों के साथ नीलगंगा थाने पहुंची और तीनों युवकों पर चाकू-पिस्टल दिखाकर अगवा करने का आरोप लगाया। पुलिस को मामले में संदेह नजर आ रहा है, लेकिन छात्रा के नाबालिग होने पर गंभीरता से जांच की जा रही है। नागदा के डी ब्लॉक जबरन कालोनी में रहने वाली 11वीं की छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची और बताया कि भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास उसे बुलेट सवार तीन युवकों ने रोका और पिस्टल-चाकू दिखाकर अपने साथ ले जाने की प्रयास किया। वह एक मैजिक में बैठ गई थी, लेकिन बदमाशों को देख मैजिक चालक ने भी उसे उतार दिया। बुलेट सवार बदमाशों के साथ एक्टिवा पर सवार एक महिला भी थी। पुलिस छात्रा की बात सुनकर हैरत में पड़ गई। जिस स्थान पर घटनाक्रम होना बताया गया, वह काफी व्यस्तम क्षेत्र है, लेकिन छात्रा के नाबालिग होने पर पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया और कैमरों के फुटेज खंगालने पहुंची, लेकिन छात्रा अकेली जाती हुई दिखाई दी। जांच में मौके पर घटनाक्रम होना भी स्पष्ट नहीं हुआ। फिलहाल आवेदन लेकर जांच की जा रही है। पुलिस को छात्रा की बातों पर संदेह बना हुआ है।