राजकोट में 8वीं क्लास की बच्ची की स्कूल में हार्ट अटैक से हुई मौत, गुजरात में हड़कंप
राजकोट। गुजरात के राजकोट में 8वीं कक्षा के छात्र की स्कूल में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। अभी, राज्य सरकार की ओर से स्कूल प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारी के अनुसार, राजकोट के जसाणी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली राया अचानक ही पढ़ाई करते बेंच पर गिर गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ठंड की वजह से छात्रा को हार्ट अटैक आया है। तुरंत इलाज न मिलने से मासूम की मृत्यु हो गई।
गुजरात के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा है कि ठंड में स्कूल यूनिफॉर्म पहनना बहुत जरूरी नहीं होगा ठंड को देखते हुए बच्चे जो पहनना चाहते हैं उन्हें पहनने दिया जाए।