बॉलीवुड के लिए शंकराचार्य ने गठित किया धर्म सेंसर बोर्ड
सदस्यों की नियुक्ति के साथ जारी हुई गाइडलाइंस
ब्रह्मास्त्र प्रयागराज
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बॉलीवुड की फिल्मों, सीरियल्स व ओटीटी प्लेटफार्म पर सनातन धर्म को अपमानित करने वाले कंटेंट को रोकने के लिए धर्म सेंसर बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने प्रयागराज माघ मेले में धर्म सेंसर बोर्ड की गाइडलाइंस भी जारी की। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि यह गाइडलाइंस निमार्ता-निर्देशकों तक जल्द पहुंचायी जाएगी। जिसके बाद बॉलीवुड फिल्मों, सीरियल्स व ओटीटी प्लेटफार्म में सनातन धर्म को अपमानित करने वाले कंटेंट पर पैनी नजर रखी जाएगी। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि रिलीज होने वाली फिल्म का पहला शो बोर्ड के सदस्य देखेंगे।
शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली पठान फिल्म को भी बोर्ड के सदस्य देखेंगे और आपत्तिजनक कंटेंट पाए जाने पर धर्म सेंसर बोर्ड उस अंश हटाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा है कि धर्म सेंसर बोर्ड झोंको, टोको और रोको की कार्यशैली से काम करेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्यों द्वारा फिल्म देखे जाने के बाद सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी फिल्मों को भी धर्म सेंसर बोर्ड देखेगा और सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।