राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की सगाई

डॉग एंगेजमेंट रिंग लेकर पहुंचा नीता अंबानी ने फैमिली के साथ सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी

ब्रह्मास्त्र मुंबई

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की गुरुवार को सगाई हो गई। एंगेजमेंट सेरेमनी में रिंग उनका डॉग लेकर पहुंचा। इससे पहले एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया। अनंत की शादी में उनके चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना अंबानी भी पहुंचे। वे दोनों पारंपरिक ड्रेस में ही नजर आए। इसके साथ ही स्पोर्ट्स और बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की। इनमें सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, श्रेया घोषाल समेत कई दिग्गज शामिल थे।

Author: Dainik Awantika