इंदौर में 6 साल बाद 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मैच

इंदौर। सूर्य के उत्तरायण होने के साथ शहर में कुछ-कुछ तापमान बढ़ने लगा है इसके साथ ही रविवार से इंदौर में क्रिकेट का तापमान बढ़ना है। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें रविवार दोपहर 1.40 बजे विमान से इंदौर पहुंचेंगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को खेला जाएगा।
इंदौर में करीब छह साल बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है। पिछली बार शहर में 24 सितंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया था। तब भारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से पराजित किया था। 17 साल में होलकर स्टेडियम में अब तक पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच हुए हैं। इस मैदान पर भारत कभी तक कोई वनडे मैच नहीं हारा। मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के सचिव संजीव राव ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें रविवार रायपुर से विस्तारा के विमान से दोपहर 1.40 बजे इंदौर पहुंचेंगी। टीमें रेडिसन और मेरियट होटल में ठहरेंगी।

Author: Dainik Awantika