ट्रक से भिड़ंत के बाद सीएनजी आॅटो में लगी आग

उज्जैन। देवासरोड पर रविवार शाम सीएनजी आटो और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद आटो पूरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया था, जिसका टैंक फटने पर लगी आग से चालक झुलस गया। एक किशोर घायल हुआ है।
नागझिरी थाना क्षेत्र के देवासरोड पर हुंडाई शोरुम के सामने सीएनजी आटो क्रमांक एमपी 13 आर 5303 को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत होते ही आटो क्षतिग्रस्त हो गया और गैस का टैंक फटने से आग लगी गई। आटो चला रहा चेतन पिता मानसिंह 22 वर्ष निवासी प्रेमनगर चंदेसरा आग से झुलस गया। पीछे उसका भानेज सुमित पिता जीवन 12 वर्ष और चौटालसिंह 60 वर्ष बैठे थे। दोनों ने कूदकर जान बचाई। जिसके चलते सुमित भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आटो में लगी आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। झुलस चुके चेतन और घायल सुमित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला था। जिसके उज्जैन के ओर जाने की जानकारी सामने आई है। आटो चालक नागझिरी से प्रेमनगर अपने घर लौट रहा था। ट्रक चालक का पता लगाने के लिये आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।