इंदौर में डॉगी की मौत के बाद पड़ोसियों में पथराव-मारपीट, महिला घायल

 

इंदौर। बाणगंगा इलाके में डॉगी की मौत के बाद पड़ोसी परिवार आपस में भिड़ गए।विवाद से शुरू हुए घटनाक्रम में मारपीट और पथराव भी हुआ। पुलिस ने हल्केराम की शिकायत पर पप्पी ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हलकेराम ने बताया कि पप्पी ठाकुर अपने कुत्ते को लेकर आया तो उसको देखकर मेरा कुत्ता भी भोंकने लगा। पप्पी ने मेरे कुत्ते को पत्थर मारा। पप्पी का कुत्ता रोड तरफ भागा तो सड़क से गुजर राही गाड़ी के नीचे आकर कुचल गया और मेरा कुत्ता मर गया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसमें पथराव के दौरान एक महिला के घायल होने की भी सूचना है।

Author: Dainik Awantika