संगठित समाज ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता- गुर्जर
महिदपुर। महिदपुर खंड के कढ़ाई मंडल (कढ़ाई, धुलेट, बड़गांव, घियाखेड़ी, चोरवासा, धाराखेड़ा, लाखाखेड़ी, सेकाखेड़ी) का विशाल पथ संचलन संपन्न हुआ, जिसमें ग्राम कढ़ाई क्रिकेट ग्राउंड से 101 स्वयंसेवक घोष की धुन के साथ कदमताल मिलाते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे जिसमें ग्रामीणों द्वारा उत्साह पूर्वक जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने भी हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में पधारे अधिकारी बद्रीसिंह गुर्जर महिदपुर खंड विस्तारक का बौद्धिक हुआ। गुर्जर ने बताया कि हमारा इतिहास गवाह है कि विभिन्न जातियों मैं बटकर ही हमारे देश का विभाजन हुआ है अत: हिंदू राष्ट्र को अपराजित रखने के लिए हमें एक अच्छे समाज एवं स्वयंसेवकों का निर्माण करना होगा जो हम नित्य शाखा लगाकर कर सकते हैं। जानकारी हरिराम आंजना कड़ाई मंडल कार्यवाह ने दी।
बिछड़ौद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन भव्य रूप में निकाला गया। संचलन को लेकर युवाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। दोपहर 1 बजे संचलन निकलने को लेकर अंचल के युवा और बच्चे संघ की गणवेश पहनकर सुबह से ही घूमते हुए नजर आए। दोपहर 1 बजे निकले पथ संचलन में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए। गांव के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल परिसर से निकले संचलन में सैकड़ों युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। पथ संचलन का गांव में जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। तत्पश्चात संचलन गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक बाजार परिसर पहुंचा, जहां पथ संचलन का बौद्धिक सत्र के साथ समापन हुआ। इस मौके पर विभाग शारीरिक प्रमुख हाकमसिंह डोडिया, खंड कार्यवाह दिनेश त्रिवेदी, उपखंड कार्यवाह नरेंद्र पाटीदार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंतसिंह उमठ, मदनलाल राठौर, रखबचंद्र जैन, रमेशचंद्र पाटीदार, महेंद्रसिंह सोलंकी, डॉ. नारायण परमार, नरेंद्र कछवाय, अजिता परमार, दशरथसिंह चौहान, मुकेश चांदना, सहित सैकड़ों संघ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।