3.20 लाख की गाड़ी में भरी थी 28 हजार की अवैध शराब
उज्जैन। आगर-मालवा के बदमाश 3.20 लाख की गाड़ी में अवैध शराब भरकर जा रहे थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर ली। 15 किलोमीटर पीछा करने के बाद गाड़ी गड्डे में उतर गई। 2 मौके से भाग निकले। चार को पकड़ा गया। गाड़ी में 28 हजार की शराब भरी हुई थी।
तराना थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि रविवार-सोमवार रात टवेरा क्रमांक एमपी 13 आर 5200 में शराब की पेटियां भरी होने और ग्राम रूपाखेड़ी की ओर जाने की सूचना मिलने पर महिदपुर नाका पर घेराबंदी की गई। टवेरा के आते ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर ली। पुलिस टीम ने पकड़ने के लिए पीछा किया। करीब 15 किमी. जाने के बाद ग्राम खाखरी सुल्तान में एक मकान के सामने टवेरा अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। उसमें सवार दो युवक मौका पाकर भाग निकले, चार को हिरासत में लिया गया है। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भरी 8 पेटी शराब बरामद हो गई। बदमाशों को थाने लाया गया जहां पूछताछ में चालक का नाम सलमान पिता रफीक 20 वर्ष निवासी राजीव गांधी कॉलोनी आगर सामने आया। उसके साथ आनंदसिंह पिता शिवराज राजपूत 20 साल मालीखेड़ी अटल कॉलोनी आगर, अरबाज पिता सरफराज खान 23 वर्ष निवासी कानड़ और अताउल्ला पिता सलाउद्दीन खान 29 वर्ष निवासी आगर होना सामने आया। मौके से भागे बदमाशों के नाम गणेश पिता बद्रीलाल बागरी निवासी इंदिरा कॉलोनी तराना और घनश्याम पिता कैलाश बागरी ग्राम भूखी बताए गए। हिरासत में आए बदमाशों से बरामद शराब की कीमत 28 हजार रुपए होना सामने आई है। वही जब्त की गई टवेरा की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए हैं।