केंद्रीय जेल भैरवगढ़ परिसर में मिला चाकू-ब्लेड

– थेली में भरी थी 12 तंबाकू की पुड़िया

उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ परिसर में बीती रात चाकू और ब्लड के साथ तंबाकू की पुड़िया मिलना सामने आया है। इससे पहले शराब की बोतलें परिसर से मिली थी।
बताया जा रहा है कि रात 11:30 बजे के लगभग जेल परिसर में ड्यूटी कर रहे जवानों ने एक आवाज सुनी जो किसी चीज के गिरने की थी। जेल परिसर में तस्दीक की गई तो एक थैली बरामद हुई। जिसमें एक धारदार चाकू, दो ब्लेड और 12 तंबाकू की पुड़िया भरी हुई थी। जेल परिसर की दीवार के बाहरी हिस्से से इसे अंदर फेंका गया था। मामले की जानकारी लगते ही जेल अधीक्षक उषाराजे मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया गया। आज सुबह मामले की जांच शुरू की गई है। गौरतलब हो कि कुछ माह पहले जेल की दीवार के बाहरी हिस्से से शराब की बोतले अंदर परिसर में फेंकी गई थी। रात के समय हुई घटना के बाद दीवार ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया था। विगत कुछ समय से लगातार केंद्रीय जेल भैरवगढ़ सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले वर्ष जेल कर्मियों को ही मादक पदार्थ की सप्लाई कैदियों को करने का खुलासा हुआ था वही मोबाइल सुविधा भी कैदियों को उपलब्ध कराने का मामला सामने आया था।