रात 3 बजे तिरुपति सेफरान से वाहनों के तोड़े कांच
उज्जैन। ढांचा भवन से तिरुपति सेफरान कालोनी तक घरों के बाहर खड़े वाहनों के रात 3 बजे असामाजिक तत्वों ने कांच तोड़ दिये। घटनाक्रम के बाद क्षेत्रवासियों ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।
घरों के बाहर खड़े वाहनों के कांच तोड़ने की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश एक बार फिर सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार-मंगलवार रात ढांचा भवन से लगी तिरुपति सेफरान कालोनी में बदमाशों ने उत्पात मचाया और घरों के बाहर खड़ी कारो के साथ चार पहिया वाहनों के कांच तोड़ दिये। सुबह क्षेत्रवासियों को घटनाक्रम का पता चला तो आक्रोश फैल गया। कालोनी के ग्रुप में मैसेज भेजा गया और सभी को अवगत कराया गया। कालोनीवासी एकत्रित होकर चिमनगंज थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। रहवासी आदित्य उदयवाल ने बताया कि रात के समय असामाजिक तत्व कालोनी में नशा कर घूमते रहे हैं। कई बार पूर्व में भी शिकायते की गई, लेकिन कालोनी में रात्रि गश्त पर पुलिस नहीं आती है। सांदीपनी नगर में रहने वाले विजय गुप्ता ने बताया कि उसकी गाड़ी का कांच भी तोड़ा गया है। रात में करीब 8-9 गाड़ियों को बदमाशों ने नुकसान पहुंचाया है। बदमाशों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से आये दिन उत्पात मचाते हैं।