इंदौर में नेहरू स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे ध्वजारोहण, झांकियां भी होंगी प्रदर्शित
इंदौर। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होगा। समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे। स्टेडियम में फ़ाइनल रिहर्सल किया गया। विभिन्न प्लाटून ने परेड प्रस्तुत की। वहीं डमी प्रभारी ने सलामी ली।
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर जिले में मुख्य समारोह सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को समारोह का फाइनल रिहर्सल किया गया। इस दौरान डमी प्रभारी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी महिपाल सिंह ने परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र मौजूद थे। विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई।
झांकिया होंगी प्रदर्शित
राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएंगी। इस बार राजस्व विभाग की झांकी भी समारोह में शामिल होगी। इसके अलावा जिला पंचायत, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, उद्योग, जेल, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, सामाजिक न्याय, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात पुलिस, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली जाएंगी। समारोह स्थल पर आकर्षक साज सज्जा भी की जाएगी।