प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरे , आज भी अलर्ट, भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी, इंदौर भी भीगेगा

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद बादल और बारिश का दौर है। भिंड की गोहद तहसील में आज सुबह 6.50 बजे बारिश के साथ ओले गिरे। रात में भी ओले गिरे और बारिश हुई। टीकमगढ़ में रात 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। देवास, गुना, मुरैना में भी पानी गिरा है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इससे गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। भोपाल में गरज-चमक भी हो सकती है। पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में बारिश हो रही है। खासकर सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर और पन्ना भीग रहे हैं।

Author: Dainik Awantika