पीएचई कर्मचारी के घर चोरी करने वाला पकड़ाया

उज्जैन। बाफना पार्क कॉलोनी में रहने वाले  पीएचई कर्मचारी राकेश नरवरिया जो कि इंदिरा नगर टंकी प्रभारी है उनके बाफना पार्क कॉलोनी स्थित घर मैं कुछ दिनों पहले चोरी की वारदात हो गई थी। जब बदमाश घर में घुस चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसी दौरान खटपट की आवाज सुनकर घर में सो रहे कर्मचारी के परिवार के सदस्य जाग गए। इस दौरान चोर अपनी साईकिल छोड़कर भाग गया था। कर्मचारी ने चोरी की शिकायत चिमनगंज  मंडी थाने में की थी। पुलिस चोरों की तलाश  कर रही थी। पुलिस ने मामले मे गणेश कॉलोनी निवासी राहुल पिता पुरुषोत्तम अखंड  को गिरफ्तार किया है। बदमाश नशे का आदी बताया जा रहा है। तथा कर्मचारी के घर मैं चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने चोरी का सामान अपने घर में छिपा रखा था। पुलिस ने सामान भी जब्त किया है तथा पुलिस उसे हिरासत में लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Author: Dainik Awantika