एमवाय में कमीशन के लालच में एंबुलेंस से उतरवा दिया शव, गिरफ्तार

 

इंदौर। एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी में शुक्रवार को मानवता तार-तार कर दी गई। दलाल ने 500 रुपये के लालच में एक ग्रामीण का शव रोक लिया। पुलिसकर्मी से मिलीभगत कर वह एंबुलेंस चौकी पर रुकवा ली, जिसमें शव रखा हुआ था। बाद में कमीशन लेकर दूसरी एंबुलेंस से शव भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, मामला दोपहर करीब सवा तीन बजे एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी का है। पुलिस ने देवेंद्र अटेसिंह जादौन निवासी रोबोट चौराहा की शिकायत पर आरोपी विजय को गिरफ्तार किया है। मूलत: नलखेड़े गुना निवासी देवेंद्र एंबुलेंस संचालक मनोज श्रीवास्तव की गाड़ी चलाता है। दोपहर को एक युवक ने काल कर पिता के शव को कन्नौद (देवास) ले जाने के लिए बुलाया था। देवेंद्र ने 2500 रुपये में सौदा तय किया और शव भी एंबुलेंस में रखवा लिया। आरोपी विजय ने शव ले जाने पर 500 रुपये कमीशन मांगा। देवेंद्र ने उस व्यक्ति से कमीशन दिलाने के लिए कहा जिसके पिता का शव गाड़ी में रखा गया था, लेकिन विजय ने कहा कि शव ले जाने वाला ही कमीशन देगा। उसने एमवाय पुलिस चौकी पर पदस्थ सिपाही प्रताप को बुलाया और देवेंद्र की एंबुलेंस चौकी पर खड़ी करवा दी। कुछ देर बाद टीआई तहजीब काजी पहुंचे और आरोपी विजय को अड़ीबाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।