मप्र में अब “लाडली बहना” योजना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- उज्जैन के महाकाल लोक की तरह नर्मदापुरम में बनाएंगे नर्मदा लोक

नर्मदापुरम( होशंगाबाद)। मध्यप्रदेश में ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना की तरह अब ‘लाडली बहना’ योजना आएगी, जिसमें प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम और बुधनी में ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट के पावन स्थल पर बताते हुए प्रसन्नता है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू होगी, जिसमें निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को 1000 रुपए माह यानी हर साल 12,000 दिए जाएंगे। हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तरह नर्मदापुरम में नर्मदा लोक बनाए जाने की भी घोषणा की।