होम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए मिला सम्मान
देवास। नगर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. सुरेश शर्मा को होम्योपैथी के क्षेत्र में समर्पित जीवन एवं उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.शर्मा को रीवा में मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए स्व. लालजी शर्मा की स्मृति में किरण सेवा संस्थान ने देशभर से सुयोग्य तथा सेवाभावी चिकित्सकों को चुना था। लगभग 21 राज्यों से उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएँ देने वाले 72 चिकित्सकों के क्रम में मध्य प्रदेश से डॉ. शर्मा का चयन किया गया था। अतिथियों ने डॉ शर्मा के समाज हित में किए जा रहे कार्यों और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र विधासभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक नागेन्द्र सिंह, आयुष विभाग के उप सचिव पंकज शर्मा, मप्र होम्योपैथी परिषद् की रजिस्ट्रार डॉ आयशा अली तथा कोलकाता के वैज्ञानिक एस. एन. बानिक एवं सी.एल.यादव भी उपस्थित थे।
इसी अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 520 रोगियों का परीक्षण आए हुए विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा किया गया तथा औषधि वितरण किया गया। क्रमांक 005