इंदौर में पालतू कुत्तों का अपहरण, फिरौती भी मांग रहे
इंदौर। अपराधियों ने फिरौती वसूलने का नया तरीका इजाद किया है।अभी तक बच्चे-बच्चियों को अगवा कर रुपये मांगते सुना था। मगर अब महंगी नस्ल के कुत्तों का अपहरण होने लगा। बदमाश बाकायदा रुपये भी मांग रहे हैं। पिछते दो महीने में तीन कुत्तों का वसूली के लिए अपहरण हो चुका है।पीपुल्स फार एनिमल ने श्वान प्रेमियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
पीपुल्स फार एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशु जैन के मुताबिक शहर में एक गिरोह सक्रिय हुआ है जो उन कुत्तों पर नजर रखता है जिनके मालिक घूमने के लिए खुला छोड़ देते हैं।
महंगी नस्ल के कुत्तों को आरोपी उठा कर न सिर्फ ले जाते हैंं, बल्कि रुपये भी मांगे जाते हैं। कुत्तों से लगाव होने के कारण लोग आसानी से फिरौती देने पर राजी हो जाते हैं।
संगठन को दिसंबर में स्वस्तिक नगर से शिकायत मिली थी। कालोनी में रहने वाले कुशाल शर्मा ने बताया कि उसके लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते को एक युवती और युवक उठा कर ले गए। कुत्ते की करीब 10 हजार रुपये कीमत है।