विद्युत उपभोक्ताओं को दो बार लगेगा तगड़ा झटका..!

बिजली 3.2 फीसदी महंगी का प्रस्ताव तो दे ही रखा है , इसके पहले बिजली 19 पैसे/यूनिट महंगी करने की तैयारी

इंदौर। प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनी की ओर से पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली 3.2 फीसदी महंगी किए जाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है, लेकिन इससे पहले ही फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) के नाम पर बिजली महंगी हो सकती है। यानी इंदौर, उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को दो बार झटका लग सकता है। नियामक आयोग के फैसले के पहले ही पहला झटका 19 पैसे का और फिर बाद में जो भी नियामक आयोग तय करेगा उस वृद्धि का झटका लगेगा।
पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली का उत्पादन, खपत और राजस्व की गणना करने के बाद बिजली 19 पैसे प्रति यूनिट महंगी किए जाने का प्रस्ताव दिया है। फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट के नाम पर सालभर में चार बैठक वितरण, उत्पादन, पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी की होती है। आंशिक वृद्धि इस प्रकार सालभर में चार बार हो जाती है।