वॉक पर निकली वृद्धा की चेन झपटकर भागा बदमाश

उज्जैन। देर शाम वॉक पर निकली वृद्धा के गले से बदमाश चेन झपटकर भाग निकला। वृद्धा ने चेन पकड़ ली थी, बदमाश के हाथ आधी ही लग पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की है।
विष्णु कालोनी में रहने वाली कृष्णा पति रमेशचंद्र 64 वर्ष मंगलवार देर शाम पड़ोस में रहने वाली 2 महिलाओं के साथ खाना खाने के बाद वॉक पर निकली थी। तीनों पुरुषोत्तम सागर से होते हुए 90 क्वार्टर फेमस आईस्क्रीम के गोदाम के पीछे से वापस लौट रही थी, उसी दौरान सामने से एक बदमाश पैदल आया और कृष्णाबाई के गले से चेन झपट ली। कृष्णाबाई ने चेन पकड़ ली थी, जिसके चलते टूट गई और बदमाश आधी चेन लेकर ही भाग निकला। कृष्णाबाई और उनके साथ दोनों महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन देर शाम का समय होने पर ज्यादा लोग नहीं थे, जिसका फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हुआ है। चेन स्नेचिंग के बाद कृष्णाबाई ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी और थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika