राजेंद्रनगर की उर्जा महिला हेल्प डेस्क : कानूनी जानकारी के साथ ही पीड़िताओं की सुविधा का भी ध्यान

 

ब्रह्मास्त्र इंदौर। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर कमिश्नरेट के समस्त थाना प्रभारियों को महिला सुरक्षा एवं महिलाओं की समस्या को सुनकर तत्काल निराकरण करने की स्पष्ट निर्देश जारी किए हुए हैं। इसकी प्रतिदिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मानिटरिंग करते हैं। इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उर्जा महिला हेल्पडेस्क सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। इस हेल्पडेस्क हेतु थाना प्रभारी द्वारा हाल ही में कमरे का नवीनीकरण कराया गया एवं महिलाओं, उनके परिवार जनों को बैठने की एवं अपनी समस्या पुलिस को बताने की आरामदायक सुविधा एवं वातावरण मिल सके इस हेतु नए फर्नीचर टेबल एवं कुर्सियां, पंखे, वाटर कूलर, पर्दे आदि कमरे में लगवाए गए। महिला ऊर्जा हेल्पडेस्क में एक महिला सब इंस्पेक्टर पूरे समय महिला कांस्टेबल के साथ मौजूद रहती हैं। जो थाने में आने वाली पीड़िताओं को सभी प्रकार की कानूनी जानकारी उपलब्ध कराती है। महिला को तत्काल मदद मिल सके इस हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ित महिला की समस्या से अवगत कराती हैं। मौके पर राजेंद्र नगर थाने में ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अंकिता मंडलोई ने बताया कि कोई भी महिला जब थाने पर किसी प्रकार की शिकायत करने आती है तो उसे सम्मान पूर्वक ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के रूम में बैठाया जाता है। उसकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर कागज पर लिख लिया जाता है। फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कानूनी धाराओं के अंतर्गत प्रकरण को पंजीबद्ध किया जाता है। सब इंस्पेक्टर अंकिता ने बताया कि आने वाली पीड़ित महिला को संपूर्ण न्याय मिल सके एवं उसे सभी प्रकार की जानकारी मिल सके इस हेतु कार्यालय में बड़े पोस्टर- बैनर एवं पुलिस के हेल्पलाइन नंबर भी थाने में लगाए गए हैं।