पुलिस साये में निकली दलित दूल्हे की बारात, राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मौजूद

 

इंदौर। नागदा जंक्शन से 16 किलोमीटर दूर ग्राम भटेरा में सोलंकी परिवार में अर्जुन पिता रमेश सोलंकी की शादी थी। 30 जनवरी को सोलंकी परिवार द्वारा गंगा पूजन का जुलूस गांव में निकाला गया। इस दौरान गांव के दबंगों ने जुलुस रोककर परिजनों के साथ मारपीट की। नागदा पुलिस ने दबंगों पर प्रकरण दर्ज किया था। पीड़ित परिवार ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सूचना दी। पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी कि एक फरवरी को निकलने वाली बनौली में गांव के दबंग विवाद कर सकते हैं। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंच चुके थे ।
भारी पुलिस सुरक्षा के बीच दलित दुल्हे की बनौली निकाली गई। हनुमान मंदिर में पहुंच कर दूल्हे को दर्शन कराए। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने कहा कि हम जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव की लड़ाई इसी धर्म में रहकर लड़ेंगे। हम हमारा हिन्दू धर्म कभी नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महासंघ के पदाधिकारी ओमप्रकाश परमार, रवि परमार के अलावा संतोष राठौर, धन्नालाल सोलंकी, संतोष नागर, सन्नी गवली, जगदीश राजकमल, दिलीप वर्मा, रघु बलाई, रोहित आंजना, गौरव आंजना, रवि परमार, योगेश जटिया, सतीश मालवीय, दीपक मालवीय, अनिकेत राठौर, राहुल परमार, सुनील सोनार्थी, महेन्द्र सुनेल, अजय मालवीय, दीपक बिरदे, बबलू मंडलोई, ऋषित मालवीय, विकास उजले, राकेश बचानी आदि मौजूद थे ।