बलिदान को सर्वोच्च सम्मान में युवा और समाज मैदान में

रुनीजा। ग्राम दुनालजा के अमर शहीद धर्मेंद्रजी बारिया की स्मृति को अमरत्व प्रदान करने के निमित्त एक स्मारक का निर्माण किया जा रहा हैं । यह स्मारक 11 लाख रु की लागत से उज्जैन बदनावर मुख्य मार्ग पर स्थापित किया जाएगा । जब मिशन के कार्यकर्ताओ ने इस हेतु पहल की तो समाज ने भी इसमें सहयोग के लिए दिल खोलकर सहयोग करना प्रारंभ किया । इसी क्रम में ग्राम गजनीखेड़ी के कैलाश मकवाना ने अपनी बेटी के विवाह समारोह में कन्यादान के साथ बड़नगर में शहीद धर्मेंद्र बारिया की स्मृति में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए 5100 रु की राशि का चेक भेंट किया । 11000 रु की राशि मांगीलाल मोहरिया अमला निवासी ने अपनी पोती के विवाह अवसर पर प्रदान की । 51000 रु की राशी जय अम्बे कांस्ट्शन के कृष्णाजी ने प्रदान की । अशोक वर्मा ने अपने पिता स्व.शांतिलालजी वर्मा के पगड़ी कार्यक्रम में 5100 रु की राशि प्रदान कर एक अनुकरणीय कार्य किया । भरत परमार ने अपने नवीन प्रतिष्ठान का उदघाटन मिशन के संस्थापक मोहन नारायण व शहीद के परिजनों के हाथो करवाया । इस सुखद व अनुकरणीय कार्य की क्षेत्र में बड़ी चर्चा हो रही हैं