जनसहयोग की पहल पर सरपंच मुकेश मालवीय जिला स्तर पर हुए सम्मानित
सारंगपुर। शासकीय शालाओं में सामुदायिक सहयोग के लिए चलाए जा रहे मेरी शाला मेरा गौरव अभियान के तहत शालाआें को शिक्षा का मंदिर समझकर समुदाय द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। अभियान के तहत जनपद पंचायत सारंगपुर की ग्राम पंचायत गुलखेड़ीकलां सरपंच मुकेश मालवीय के द्वारा शाला के दो कक्षों में कारपेट और स्टेशनरी की व्यवस्था के लिए राशि का सहयोग किया। सहयोगकर्ता श्रीमालवीय को मंगलवार को जिपं में सम्मान किया गया। जिन्हे कलेक्टर हर्ष दीक्षित के हस्ताक्षर से जिपं सीईओ अक्षय तेम्रवाल, डीईओ बीएस बिसोरिया, पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी सहित अन्य लोगों ने सम्मानित किया है।
शासकीय शाला में सरपंच श्रीमालवीय के द्वारा दो कक्षो में फर्श की सुंदरता के लिए कारपेट लगवाया था तथा शिक्षा में सहयोग के लिए स्टेशनरी की सामग्री क्रेय कर शाला को दी थी और इसके लिए उन्होंने 6 हजार 900 रुपये का शाला को सहयोग दिया था। इसलिए उन्हें यह जिलास्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान प्राप्त होने के बाद सरपंच मुकेश मालवीय ने बताया कि शिक्षा विकास के लिए जरुरी है चाहे वह मस्तिष्क का विकास हो या फिर समाज का विकास हो। शिक्षित व्यक्ति स्वयं बेहतर सोच स्थापित कर समाज में विकास की क्रांति उत्पन्न् कर सकता है। इसलिए हमने स्कूलों को उन्न्त, सुंदर और सर्वसुविधा युक्त बनाने के लिए सहयोग किया है और आगे भी करेंगे ताकि स्कूलों में पढ़ने आने वाले बच्चों को बेहतर माहौल के साथ सर्वसुविधा प्राप्त हो सके। श्रीमालवीय ने कहा कि यह आम आदमी की भी जिम्मेदारी है कि वह शिक्षा के मंदिर स्कूलों को बेहतर बनाने में सहयोग करें।