दिल्ली जाकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से माफी मांग आए बाकलीवाल
पुतला दहन ने पूर्व अध्यक्ष के राजनीतिक कैरियर में लगा दी आग
इंदौर। निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा नए शहर अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पुतला दहन, दोबारा पदभार ग्रहण से नाराज थे प्रभारी जे पी अग्रवाल। इस पुतला दहन ने एक तरह से बाकलीवाल के राजनीतिक कैरियर में आग लगा दी। कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर हुई रस्साकस्सी के बाद पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल दिल्ली पहुंचे। यहां वे प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल से मिले। दरअसल, शहर कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने के बाद हुए पुतला दहन और अध्यक्ष की नियुक्ति होल्ड पर होने के बाद बाकलीवाल दोबारा पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे। इस पूरे मामले से प्रभारी अग्रवाल नाराज थे।
बताया जा रहा है कि बाकलीवाल ने इसी सिलसिले में मुलाकात की और माफी मांगी। हालांकि इस मामले में कांग्रेस नेता कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। प्रभारी अग्रवाल ने सिर्फ इतना कहा कि बाकलीवाल मिलने आए थे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।