महिदपुर में नए चने का श्री गणेश

महिदपुर। कृषि उपज मंडी महिदपुर में गुरुवार को इस सीजन के नए चने का श्रीगणेश हुआ। मंडी सचिव आश्विन सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को मंडी में रबी सीजन की उपज नए चने की आवक हुई। जिसमे किसान श्री प्रधानसिंह ग्राम काचरिया द्वारा नए चने विक्रय के लिए मंडी में लाए। मंडी नीलामी में व्यापारी फर्म महाकाल इंटरप्राइजेज के प्रोपाइटर अमित जैन ने उच्चतम बोली लगाकर 4001 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा। इस दौरान मंडी कर्मचारियों ने किसान का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार शर्मा, उद्घोषक दुलेसिंह भाटी, पन्नालाल जायसवाल, चंदरलाल परमार, शंकरलाल चौहान व्यापारी वर्धमान गादिया, अजय चोपड़ा, राकेश फरेले आदि व्यापारी व कृषकगण उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika