बस स्टैंड का यात्री प्रतिक्षालय सुविधा में नाली व ठेला स्टैंड बने अवरोधक
खिलचीपुर। नगर के बस स्टैंड पर स्थित प्रतिक्षालय की कुर्सियां केवल सजावट बन कर रह गई है। मुख्य सड़क से प्रतिक्षालय को हाथ ठैलो तथा जूता चप्पल सुधारने वालों ने अपनी सुविधानुसार कब्जा जमा रखा है।
बस से उतरने वाले यात्रियों को प्रतीक्षालय दिखाई हीनहीं देता है।
प्रतीक्षालय में बैठकर यात्री यदि बस पकड़ना चाहे तो रास्ते में उन्हें हॉथ ठैलो चप्पल जूता बूट पॉलिश वालों तथा नाली को लांघ कर जाना पड़ता है। इस असुविधा से बचने के लिए यात्रीगण या तो होटल के पास या सड़क पर ही प्रतीक्षा करते हैं। इस तरह यात्री प्रतीक्षालय की कुर्सियां पखाली ही पड़ी रहती है। यात्री प्रतीक्षालय को सुविधा पूर्ण बनाने के लिए इन अवरोधकों को हटाना आवश्यक है अन्यथा नगर के यात्री प्रतिक्षालय केवल दर्शनीय स्थल ही बनकर रहेगा। इसके साथ ही बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने कारण आने जाने तथा रुकने वाली बसों के कारण ट्रैफिक जाम होने की शिकायत है आम बात हो गई है।
बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि बस स्टैंड पर अनिवार्य रूप से पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा।
यात्री प्रतिक्षालय को यात्रियों की सुविधा के लिए आने वाले अवरोधक को हटाने में नगर परिषद द्वारा पहल किया जाना आवश्यक है।